जयपुर , अक्टूबर 05 -- राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने कोटा जिले की खैराबाद पंचायत समिति क्षेत्र में पिछले एक वर्ष में खरीदे गए वाटर कूलरों की खरीद, तथाकथित कमीशनखोरी और भुगतान प्रक्रिया की गहन जांच के साथ वाटर कुलर्स की खरीद के रिकॉर्ड सीज करने और सात दिन में कमेटी द्वारा जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
श्री दिलावर ने इस संदर्भ में जिला कलेक्टर कोटा को पत्र लिखकर कहा है कि खैराबाद पंचायत समिति में पिछले एक वर्ष में खरीदे गए सभी वाटर कूलरों की गुणवत्ता, भुगतान और समस्त रिकॉर्ड को तत्काल सीज कर जांच की जाए। उन्होंने पत्र में कहा कि यदि जांच में किसी भी प्रकार की अनियमितता, कमीशनखोरी या भ्रष्टाचार पाया जाता है तो दोषी अधिकारियों, कर्मचारियों और अन्य संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कठोरतम प्रशासनिक कार्रवाई की जाए।
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में वाटर कूलर खरीद में कथित कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार की वार्तालाप सुनाई दे रही है। इस वीडियो में उनके और उनके परिवार का भी नाम लिया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी के सख्त खिलाफ हैं और इस प्रकार की किसी भी अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने जिला कलेक्टर को निर्देश दिए हैं कि मामले की जांच के लिए उच्च अधिकारियों की पांच सदस्यीय समिति गठित की जाए और समस्त संबंधित रिकॉर्ड को जब्त कर सात दिन में जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि जांच पूरी पारदर्शिता के साथ हो और दोषी व्यक्ति या अधिकारी और सम्बन्धित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित