लॉस एंजिल्स , नवंबर 25 -- अभिनेता-गायक दिलजीत दोसांझ 53वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2025 में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड नहीं जीत पाया।
दिनजीत को इम्तियाज अली की फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' में शानदार प्रदर्शन के लिए नॉमिनेशन मिला था।
बेस्ट एक्टर कोटि में टॉप ऑनर स्पेनिश अभिनेता ओरिओल प्ला को 'यो, एडिक्टो' (आई एडिक्ट) के लिए यह सम्मान मिला। 'अमर सिंह चमकीला' बेस्ट टीवी मूवी/मिनी-सीरीज कोटि का भी अवार्ड नहीं जीत पाई।
दिलजीत को पहला इंटरनेशनल एमी नॉमिनेशन मिलने के कारण फिल्ममेकर इम्तियाज अली और दूसरों के साथ रेड कार्पेट पर चले। गायक-अभिनेता एक शिमरी सूट जैकेट के साथ एक क्रिस्प व्हाइट शर्ट, ब्लैक बो टाई, ब्लैक ट्राउजर और अपनी सिग्नेचर ब्लैक पगड़ी में शानदार दिखे।
उल्लेखनीय है कि उनके नॉमिनेशन को वैश्विक मंच पर भारत के लिए एक अहम पल के तौर पर मनाया गया। खासकर उस फिल्म के लिए जिसमें पंजाब के मशहूर लोक गायक अमर सिंह चमकीला की जिंदगी और विरासत को दिखाया गया था। ओरिओल प्ला के साथ, दिलजीत का मुकाबला 'लुडविग' के लिए डेविड मिशेल और 'वन हंड्रेड इयर्स ऑफ सॉलिट्यूड' (गार्बियल गार्सिया मारखेज) के लिए डिएगो वास्केज से भी था।
इम्तियाज अली निर्देशित 'अमर सिंह चमकीला' उस मशहूर पंजाबी कलाकार के सफर को दिखाती है जिसे अक्सर 'पंजाब का एल्विस' कहा जाता है। चमकीला 1980 के दशक में अपने बोल्ड गीत और जबरदस्त प्रदर्शन से स्टारडम तक पहुंचे। उनकी 1988 में 27 साल की उम्र में और उनकी पत्नी अमरजोत कौर की दुखद मौत हो गई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित