जयपुर , अक्टूबर 26 -- राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने हाथोज धाम स्थित श्री दक्षिणमुखी बालाजी मंदिर में दर्शन किए और प्रदेशवासियों के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।

मंदिर के महंत स्वामी श्री बालमुकुंद आचार्य ने दिया कुमारी को विधि-विधानपूर्वक पूजा-अर्चना करवाई और आशीर्वाद प्रदान किया।

इस अवसर पर स्वामी श्री बालमुकुंद आचार्य द्वारा आयोजित अन्नकूट महोत्सव में भी दिया कुमारी ने सहभागिता की। उन्होंने श्रद्धालुओं को दीपावली के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व समाज में प्रेम, एकता और सद्भाव का संदेश देता है।

मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन किए और अन्नकूट प्रसाद का लाभ लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित