जयपुर , नवंबर 13 -- राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत का संकल्प लेने का आह्वान करते हुए कहा है कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार लगातार कार्य कर रही है, जिससे उन्हें आत्मनिर्भर बनने के अवसर मिल रहे हैं।

श्रीमती दिया कुमारी गुरुवार को यहां राजपार्क स्थित भाटिया भवन में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत आयोजित महिला सम्मेलन में बोल रही थी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोच है कि देश की हर महिला आत्मनिर्भर बने और इस दिशा में कई लाभकारी योजनाएं चलायी जा रही हैं।

उन्होंने महिलाओं से 'वोकल फॉर लोकल' का संदेश अपनाने और स्वदेशी उत्पादों के उपयोग एवं प्रचार-प्रसार का आह्वान किया। उन्होंने कहा, "हमारे देश में बने प्रोडक्ट्स टॉप लेवल के हैं, हमें गर्व के साथ स्वदेशी वस्तुओं को अपनाना चाहिए।" उन्होंने कहा "प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत तेजी से बदल रहा है और जल्द ही हमारी अर्थव्यवस्था दुनिया में नंबर वन बनेगी।"इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ने सभी महिलाओं को 19 नवंबर को आयोजित होने वाले घूमर कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम राज्य के सातों संभागों में एक साथ आयोजित किया जाएगा, ताकि नयी पीढ़ी राजस्थान की संस्कृति और परंपराओं से जुड़ सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित