जयपुर , दिसंबर 07 -- राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने रविवार को यहां विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में 101.26 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले नाड़ी का फाटक पर चार लेन आरओबी तथा सीतावाली फाटक और बेनाड फाटक के बीच आरयूबी का शिलान्यास कर लोगों को बड़ी सौगात दी।

श्रीमती दिया कुमारी ने वार्ड संख्या 2, 9 एवं 12 और 13 के नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, जेडीए के विभिन्न लोकार्पण और शिलान्यास भी किए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, महिलाएं, पार्षद, मोर्चा पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, पूर्व पदाधिकारी, बुजुर्ग और युवा मौजूद थे।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विकास को लेकर पूरी तरह समर्पित है और इसके परिणाम धरातल पर दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपये की लागत से चल रहे विकास कार्यों से जनता को सीधा लाभ मिलेगा। आरओबी और आरयूबी बनने से यातायात और जलभराव की समस्या में बड़ी राहत मिलेगी वहीं वार्डों में सीसी रोड और सीवर लाइन जैसी आधारभूत सुविधाओं के कार्य भी तेजी से पूरे हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पहले सरकारें आती-जाती रही लेकिन वास्तविक विकास केवल भाजपा सरकार में हुआ है। डबल इंजन की सरकार के नेतृत्व में राजस्थान में ऐतिहासिक कार्य हो रहे हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि जनता की किसी भी समस्या के समाधान के लिए वह हमेशा उपलब्ध रहेंगी।

उपमुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इनके नेतृत्व में हर विधानसभा में विकास कार्य तेज गति से हो रहे हैं और विकसित भारत का सपना पूरा हो रहा है। उन्होंने कहा कि इसी विकास को देखकर जनता ने भी निश्चय कर लिया है कि वह हर बार भाजपा को ही जिम्मेदारी देगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित