जयपुर , जनवरी 05 -- राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने पूर्व सैनिकों की सेवा और बलिदान की भावना को सम्मान के लिए एक महत्वपूर्ण पहल के तहत जयपुर में सेना अस्पताल द्वारा पूर्व सैनिकों के लिए आयोजित दो दिवसीय मेगा मेडिकल कैंप का सोमवार को उद्घाटन किया।

इस अवसर पर श्रीमती दिया कुमारी ने कहा कि इस शिविर के माध्यम से पूर्व सैनिकों एवं उनके परिजनों को हृदय रोग, हड्डियों से संबंधित रोगों सहित विभिन्न चिकित्सकीय समस्याओं के उपचार और विशेषज्ञ परामर्श की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। यह पहल उनके बेहतर स्वास्थ्य और सम्मानजनक जीवन की दिशा में एक सार्थक कदम है। उन्होंने कहा कि हमारे सैनिकों के अदम्य साहस, अनुशासन और निष्ठा से ही देश की सीमाएं सुरक्षित हैं और भारत निरंतर सशक्त बन रहा है।

उन्होंने बताया कि 15 जनवरी को जयपुर में आयोजित होने वाले आर्मी डे समारोह की शुरुआत आज से इस मेडिकल कैंप के साथ की गई है। राजस्थान में पहली बार हो रही आर्मी डे परेड को लेकर आमजन में भारी उत्साह है। जयपुर में इस भव्य परेड का आयोजन होना प्रदेशवासियों के लिए गर्व की बात है।

इस अवसर पर सप्त शक्ति कमान के आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह,ने बताया कि उनके कमांड क्षेत्र में लगभग तीन लाख 70 हजार पूर्व सैनिक एवं सात लाख तीस हजार आश्रित हैं, जिनमें से लगभग 31 हजार हृदय रोग तथा लगभग 16 हजार अस्थि रोग (आर्थोपेडिक) से पीड़ित हैं। इस आवश्यकता मद्देनजर यह मेडिकल कैंप विशेष रूप से पूर्व सैनिकों एवं उनके परिजनों को लक्षित, उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। उन्होंने मिलिट्री हॉस्पिटल जयपुर द्वारा पूर्व में आयोजित स्वास्थ्य सेवा गतिविधियों जैसे मेगा मोतियाबिंद शल्य चिकित्सा शिविर तथा कार्डियक लैब की स्थापना का भी उल्लेख किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित