जयपुर , अक्टूबर 04 -- राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने रविवार से यहां शुरु होने वाले अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के नौवें राष्ट्रीय अधिवेशन की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम के तहत शनिवार को संजीवनी रायकर प्रदर्शनी मंडपम का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर श्रीमती दिया कुमारी ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और इसमें प्रस्तुत नवाचारों एवं शैक्षिक सामग्री की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भारत की प्राचीन परंपरा में शिक्षा का अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान रहा है। भारतीय संस्कृति में संस्कारों की भूमिका भी अतुलनीय है। महासंघ द्वारा शैक्षिक तंत्र को मजबूत करने का कार्य सराहनीय है, जिससे शिक्षकों को अपनी बात रखने का एक सशक्त मंच मिला है।
उपमुख्यमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ते कदमों पर जोर देते हुए स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि देश को विकसित बनाने के लिए हर नागरिक को आगे आकर योगदान देना होगा। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद शिक्षकों और प्रतिनिधियों को स्वदेशी वस्तुएं अपनाने, भारतीय उत्पादों को प्राथमिकता देने, युवाओं को स्वदेशी के प्रति प्रेरित करने तथा देश के पर्यटन स्थलों को महत्व देने का संकल्प दिलाया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक निंबाराम , जयपुर सांसद मंजू शर्मा, अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री महेंद्र कपूर, राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. नारायण लाल गुप्ता, शिक्षक एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित