जयपुर , अक्टूबर 23 -- राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने गुरुवार को पूर्व उपराष्ट्रपति दिवंगत भैरोंसिंह शेखावत की जयंती पर उनकी समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित किये।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ भी उपस्थित रहे।

सभी ने पूर्व उपराष्ट्रपति की समाधि पर श्रद्धा सुमन अर्पित करके उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।

श्रीमती दिया कुमारी ने इस अवसर पर कहा, " पूर्व उपराष्ट्रपति दिवंगत भैरोंसिंह शेखावत जी के जीवन से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। उनकी कार्यप्रणाली और विचारधारा हम सबके लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने राजस्थान के विकास की जो नींव रखी, वर्तमान में उसी दिशा में राज्य आगे बढ़ रहा है।"उन्होंने कहा, " भैरोंसिंह शेखावत जी की नीति, प्रशासनिक दक्षता और जनता के प्रति समर्पण भावना अब भी हर जनसेवक के लिए मार्गदर्शक है।"इस दौरान पुष्पांजलि कार्यक्रम में विधायक, जनप्रतिनिधि, मण्डल अध्यक्ष, पार्षद और भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित