जयपुर , नवम्बर 13 -- जयपुर शहर 30 नवंबर को 10वीं वेदांता पिंक सिटी हाफ मैराथन की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है, वेदांता पिंक सिटी हाफ मैराथन जयपुर में 30 नवंबर को आयोजित की जाएगीवेदांता लिमिटेड की गैर कार्यकारी निदेशक और हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड की अध्यक्ष प्रिया अग्रवाल हेब्बर ने बताया कि गुरुवार को राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने मैराथन का टी-शर्ट और फिनिशर मेडल का अनावरण किया। इस अवसर परअनिल अग्रवाल फाउंडेशन की अध्यक्ष रितु झिंगन और मैराथन रनर, डॉ. मनोज सोनी भी इस अवसर पर मौजूद थे।

उन्होंने कहा कि वेदांता पिंक सिटी हाफ मैराथन केवल एक मैराथन नहीं है, बल्कि यह सामाजिक परिवर्तन और उद्देश्य का जश्न है। हमारी 10वीं संस्करण में, भारत और विदेशों से 15 हजार से अधिक धावक अभियान का समर्थन करने के लिए एकजुट हो रहे हैं, जो एक स्वस्थ और पोषण युक्त भविष्य की ओर सामूहिक आंदोलन बन रहा है। हर कदम हमें एक स्वस्थ, खुशहाल और सुदृढ़ राष्ट्र की ओर ले जाता है।

इस अवसर पर फिनोवा कैपिटल के संस्थापक, प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहित साहनी ने समाज के प्रति अपनी गहरी प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए "ज़ीरो हंगर" जैसे नेक उद्देश्य के प्रति समर्पण का संदेश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित