टोंक , दिसंबर 13 -- राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम के पिताजी नंदकिशोर शर्मा के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की हैं।

श्रीमती दिया कुमारी शनिवार को श्री गौतम के टोंक जिले में मालपुरा स्थित पैतृक निवास पहुंचकर श्री नंदकिशोरी शर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर उन्होंने शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं और ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिवार को इस दुख की घड़ी में संबल प्रदान करने की प्रार्थना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित