जयपुर , नवंबर 11 -- राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने राजधानी जयपुर में विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के लोहा मंडी में हुए सड़क हादसे में मृतकों को मंगलवार को श्रद्धांजलि दी और अस्पताल जाकर घायलों की कुशलक्षेम पूछी।
श्रीमती दिया कुमारी ने विद्याधरनगर में आयोजित सामूहिक श्रद्धांजलि सभा में शामिल होकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की और श्रद्धासुमन अर्पित किये। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक भी मौजूद रहे।
श्रद्धांजलि के बाद उपमुख्यमंत्री ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों से हादसे की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिये कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए ठोस सुरक्षा उपाय किये जाये। उन्होंने अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाक़ात की और उनकी कुशलक्षेम पूछी।
उन्होंने कहा, "इस दुःखद दुर्घटना में हमने जो अनमोल जीवन खोए हैं, वह क्षति अपूरणीय है।"उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति एवं परिजनों को इस कठिन समय में शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित