जोधपुर , जनवरी 04 -- राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने रविवार को जोधपुर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 68 के डांगियावास-गुड़ा काकाणी-लूणी-समदड़ी सड़क पर चल रहे सुदृढ़ीकरण कार्य का निरीक्षण किया।

श्रीमती दियाकुमारी ने अधिकारियों को निर्माण कार्य को उच्च गुणवत्ता मानकों के अनुरूप तथा निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने के स्पष्ट निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि इस सड़क के सुदृढ़ीकरण से क्षेत्रवासियों को सुगम, सुरक्षित और बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी। इससे न केवल आवागमन आसान होगा, बल्कि क्षेत्र के विकास को भी नयी गति मिलेगी।

उन्होंने जोर देते हुए कहा कि जनहित से जुड़े विकास कार्यों में गुणवत्ता और पारदर्शिता सुनिश्चित करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित