जयपुर , अक्टूबर 21 -- राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने रौशनी और खुशियों के महापर्व दीपावली के अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात करके उन्हें दीपोत्सव की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

श्रीमती दिया कुमारी ने इस अवसर पर कहा कि दीपावली अंधकार पर प्रकाश की विजय का प्रतीक है और यह पर्व सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और शांति लाए। उन्होंने प्रदेशवासियों के सुखद भविष्य की कामना भी की।

इस मौके श्री शर्मा ने भी उपमुख्यमंत्री को दीपावली की शुभकामनाएं दी और राज्य में शांति, सौहार्द और विकास के संकल्प को दोहराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित