जयपुर , दिसंबर 28 -- राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने रविवार को यहां नि:शुल्क चिकित्सा एवं रक्तदान शिविर में शिरकत की।

श्रीमती दियाकुमारी ने सीकर रोड स्थित श्री स्वयंवर मैरिज गार्डन में हरि ओम जनसेवा समिति जयपुर एवं आयु वेलफेयर एंड चैरिटेबल ट्रस्ट जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर में भाग लिया। उन्होंने रक्तदान करने वाले लोगों के इस पुण्य कार्य की सराहना की। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि रक्तदान महादान है और ऐसे शिविर समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं।

शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्वेच्छा से रक्तदान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित