जयपुर, सितंबर 28 -- राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दियाकुमारी ने रविवार को राजधानी जयपुर में आयोजित नमो युवा रन- नशा मुक्त भारत के लिए ग्रीन फिट इंडिया मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

श्रीमती दिया कुमारी ने इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया और कहा कि अगर हमे फिट रहना है तो अच्छे खाने का इस्तेमाल करना होगा। उन्होंने सवच्छता का संदेश देते हुए कहा कि इसके प्रति सबको जागरूक होना पड़ेगा और कचरा ख़ुद भी नहीं करना है दूसरों को भी इसके लिए जागरूक करना है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार स्वच्छता को लेकर मन की बात कर चुके है इसलिए अब हमारा फर्ज है की हम सब उनके सपने को साकार करे। उन्होंने कहा कि सेवा पखवाड़ा के ज़रिए हम सबको संकल्प लेना है कि हम दूसरों की सदैव मदद करे। क्योंकि दूसरो की मदद करना सबसे बड़ा पुण्य है।

उन्हांने कहा कि प्लास्टिक के इस्तेमाल से सभी को दूरी बनानी है क्योंकि इसी कारण लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। यह दुष्प्रभाव हमारे जीवन को भी प्रभावित कर रहा है । इसको लेकर अपने बच्चो को भी जागरूक करना होगा ताकि वो भी प्लास्टिक के दुष्परिणामों के बारे में जान सके।

उपमुख्यमंत्री ने सभी से स्वदेशी उत्पाद का इस्तेमाल करने की अपील करते हुए कहा कि अगर हम ऐसा करेंगे तो हमारा देश भी आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि वस्तु एवं सेवाकर ( जीएसटी) की दरों में कटौती से लोगो को बहुत फायदा हो रहा है और रोजाना काम में आने वाली वस्तुए सस्ती हुई है।

जोरावार्तादिया कुमारी ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री लगातार हमारे लिए काम कर रहे है । प्रधानमंत्री सबके बारे में सोचते है । और हम सबको भी उनकी हर मुहिम को आगे बढ़ाना है । वही उन्होंने कहा की मैं हमेशा आपके साथ खड़ी हूँ कभी भी किसी की कोई समस्या हो मुझे सीधे बताए उनकी समस्याओ का निराकरण करने का पूरा प्रयास करूँगी । इस दौरान मैराथन में विजेताओं को उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सम्मानित भी किया ।

कार्यक्रम में आयोजक वीरेंद्र सिंह, योगेश दाधीच, सुभाष गोयल , संजय खंडेलवाल, राकेश अग्रवाल सहित पार्षदगण और कार्यकर्ता रहे मौजूद ।

कुरजांमंगोलिया, चीन और कजाकिस्तान से हजारों किलोमीटर का सफर तय करके अपने शीतकालीन प्रवास पर हर साल राजस्थान में फलौदी जिले के खींचन गांव में आने वाले प्रवासी पक्षी कुरजां के यहां पड़ाव डालना शुरू कर दिया है और रविवार को चुग्गा घर में भी ये पक्षी उतर चुके हैं और चुग्गा गृहण किया। अभी चुग्गा घर में सफाई चल रही हैं और वह इन पक्षियों के लिए पूरी तरह तैयार नहीं हो पाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित