खाटू श्यामजी (सीकर) , अक्टूबर 26 -- राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने रविवार को खाटू श्यामजी मंदिर में बाबा श्याम के दर्शन कर राज्य की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
श्रीमती कुमारी ने इस दौरान स्वदेश दर्शन योजना के तहत खाटू श्याम जी में चल रहे विकास कार्यों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं के लिये सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जाएँ और किसी को भी कोई असुविधा न हो,दिया कुमारी ने विशेष रूप से पार्किंग व्यवस्था को दुरुस्त करने और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए समुचित प्रबंध करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खाटू धाम राजस्थान की आस्था का केंद्र है, इसलिए यहाँ आने वाले हर श्रद्धालु का अनुभव सुखद और व्यवस्थित होना चाहिए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित