जयपुर , अक्टूबर 26 -- राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने रविवार को जयपुर जिले की रेनवाल तहसील के गदड़ी (बधाल) गांव में नोवाल नेचरकेयर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर सुश्री दियाकुमारी ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की और केंद्र का निरीक्षण करते हुए यहां उपलब्ध स्वास्थ्य एवं कल्याण सुविधाओं की जानकारी ली।
सुश्री दिया कुमारी ने कहा कि यह केंद्र स्वस्थ जीवनशैली और प्राकृतिक चिकित्सा को बढ़ावा देने की दिशा में एक सराहनीय पहल है। उन्होंने बताया कि प्राकृतिक चिकित्सा, योग और आयुर्वेद के माध्यम से समाज को समग्र स्वास्थ्य की ओर अग्रसर करना इस केंद्र का उद्देश्य है।
सुश्री दिया कुमारी ने कहा कि इस तरह की संस्थाएँ राज्य के 'हील इन राजस्थान' मिशन को नई दिशा और गति देंगी और राजस्थान को वेलनेस टूरिज्म का वैश्विक केंद्र बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह, पूर्व विधायक निर्मल कुमावत, नोवाल नेचरकेयर संस्थापक रामनिवास सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित