जयपुर , अक्टूबर 02 -- राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सौ वर्ष पूर्ण होने पर यहां आयोजित संघ शताब्दी वर्ष के साथ विजयदशमी उत्सव कार्यक्रम में शरीक हुई। कार्यक्रम का आयोजन गालव नगर की लक्ष्मीनारायण बस्ती में किया गया जहां श्रीमती दिया कुमारी मौजूद रही वही बड़ी संख्या में संघ के स्वयंसेवकों और कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने शताब्दी वर्ष और विजयदशमी उत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राष्ट्रहित के लिए आरएसएस की और से लगातार कार्य किया जा रह है । इसके साथ ही विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने में भी इनका अहम योगदान है।

उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से भारत आत्मनिर्भर बन रहा है जो हमारे सभी के लिए गौरव की बात है। इस दौरान उन्होंने लक्ष्मीनारायण मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना भी की । विजयदशमी उत्सव में पारंपरिक गणवेश में अनुशासित पथ-संचलन, व्यायाम योग, एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से संघ के कार्यकर्ताओं ने अपनी एकता और दृढ़ संकल्प का परिचय दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित