जयपुर , नवंबर 11 -- राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी मंगलवार को नीरजा मोदी स्कूल की छात्रा रही अमायरा के परिजनों से मुलाक़ात कर घटना की पूरी जानकारी ली और परिजनों को सांत्वना दी।
श्रीमती दिया कुमारी ने मुरलीपुरा स्थित आवास पहुंचकर अमायरा के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने इस दर्दनाक हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त की और कहा कि "ईश्वर अमायरा की आत्मा को शांति प्रदान करें और परिजनों को इस दुख की घड़ी में संबल दें।"अमायरा के परिजनों ने उपमुख्यमंत्री को अपनी पीड़ा बताई। इस दौरान श्रीमती दिया कुमारी ने उनके आँसू पोंछते हुए ढांढस बंधाया और हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। गौरतलब है कि नीरजा मोदी स्कूल की छात्रा अमायरा की गत दिनों स्कूल की बिल्डिंग से छलांग लगाने पर मौत हो गई थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित