जयपुर , जनवरी 14 -- राजस्थान की राजधानी जयपुर में मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर आयोजित पंतग उत्सव के दूसरे चरण में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की मौजूदगी में भव्य आतिशबाजी से गुलाबी नगर का परकोटा आतिशबाजी की रंगीन रौशनी में नहा गया।

राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा जयपुर जिला प्रशासन, जयपुर नगर निगम एवं पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के सहयोग से राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा और पर्यटन पहचान को अंतरराष्ट्रीय मंच पर और सशक्त करने वाले पतंग उत्सव के दूसरा चरण बुधवार को हवामहल के सामने आयोजित हुआ। इस दौरान आसमानी फूलझड़ियों, रॉकेट, पटाखों के सुरीले धमाकों और गड़गड़ाहट से सारा वातावरण गुंजायमान हो उठा। बड़ी संख्या में मौजूद दर्शक टकटकी लगाए आसमान में इस नजारे को निहारते रहे और इस दौरान जोश, उमंग, उत्साह से अद्भुत समां बंध गया।

दिनभर के सांस्कृतिक और पारंपरिक पतंगाबजी उत्सव के बाद शाम साढ़े छह बजे से पतंग उत्सव के दूसरे चरण में लालटेन उड़ाने का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया जिससे गुलाबी शहर के आसमान में रोशनी और रंगों से सजी आतिशबाज़ी ने इस पतंग उत्सव का यादगार समापन हुआ।

इस अवसर पर श्रीमती दिया कुमारी ने कहा कि यह तो अभी शुरुआत है जयपुर और राजस्थान आगे भी ऐसे शानदार संस्कृति से पूर्ण और भव्य अवसरों का साक्षी बनेगा। उन्होंने कहा कि पतंग उत्सव ने एक बार फिर यह संदेश दिया है कि राजस्थान केवल देखने की जगह नहीं, बल्कि दिन से रात तक जीने और महसूस करने वाला एक अद्भुत अनुभव है। जहां दिन में आसमान पतंगों से संवाद करता है और रात में ऐतिहासिक धरोहरें आतिशी रौशनी में नहाकर उत्सव की साक्षी बनती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित