जयपुर , अक्टूबर 02 -- राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने गांधी जयंती पर गुरुवार को राजधानी जयपुर में खादी उत्पादों की खरीदारी कर और आमजन को स्वदेशी अपनाने का संदेश दिया।

श्रीमती दिया कुमारी ने बजाज नगर स्थित खादी ग्रामोद्योग भवन पहुंचकर खादी वस्त्रों का अवलोकन किया और खरीददारी की। इस अवसर पर उन्होंने कहा "हमें विदेशी उत्पादों की बजाय देश में बने हुए स्वदेशी वस्तुओं को प्राथमिकता देनी चाहिए।"उन्होंने कहा कि खादी न सिर्फ आत्मनिर्भरता का प्रतीक है बल्कि यह महात्मा गांधी के स्वदेशी आंदोलन की आत्मा भी है। उन्होंने सभी से अपील की कि भारतीय हस्तशिल्प और कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए खादी एवं ग्रामोद्योग से जुड़ी वस्तुओं का अधिक से अधिक उपयोग करना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित