बारां , दिसम्बर 16 -- राजस्थान में बारां में किसान महापंचायत के पदाधिकारियों ने प्रदेश संयोजक सत्यनारायण सिंह के नेतृत्व में विद्युत वितरण विभाग बारां के अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन देकर दिन के समय ही विद्युत की आपूर्ति करने और दिन में की गई एक घंटे की कटौती बंद करने की मांग की है।
महापंचायत के पदाधकारियों ने मंगलवार को दिये ज्ञापन में बताया कि किसानों को कृषि सिंचाई के लिये दिन में छह घंटे बिजली दी जा रही थी, जिसमें एक घंटे की कटौती करके अब पांच घंटे ही दी जा रही है, जबकि राज्य सरकार द्वारा घोषणा प्रत्र में दिन के समय में पूरी बिजली की आपूर्ति करने का वायदा किया है।
पदाधिकारियों ने कहा कि कडाके की ठंड में रात के अंधेरे में सिंचाई करना बहुत ही मुश्किल कार्य है। सरसों एवं गेहूं की फसल बडी हो जाने से किसान ओस में भीग जाते हैं।
ज्ञापन देने वालों में प्रदेश संयोजक सत्यनारायण सिंह, जिला उपाध्यक्ष हंसराज ढोटी, जिला कोषाध्यक्ष हेमराज सुमन, जिलाध्यक्ष नरेंद्र चौहान, विधानसभा प्रभारी छीतर सिंह हाडा, युवा जिलाध्यक्ष अरविंद मेहता, तहसील उपाध्यक्ष घनश्याम नागर, तहसील मंत्री गिरधारी नागर, हेमराज नागर बजरंगगढ युवा तहसील अध्यक्ष युवराज नागर, नगर अध्यक्ष कांतिचंद शर्मा, जिला मंत्री राजा शर्मा आदि शाामिल रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित