रामनगर 11जनवरी (वार्ता) उत्तराखंड में नैनीताल जिले के हल्द्वानी, रामनगर सहित आसपास के मैदानी क्षेत्रों में रविवार को मौसम का दोहरा मिज़ाज देखने को मिला। दिनभर आसमान साफ रहा और चटक धूप खिली रहने से लोगों को ठंड से कुछ राहत मिली, लेकिन शाम होते ही मौसम ने करवट ली और ठिठुरन बढ़ गयी। सुबह से ही तेज धूप के कारण तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जिससे बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर चहल-पहल भी बढ़ी हुई नजर आई, लेकिन शाम ढलते ही मौसम ने अचानक करवट ले ली। सूर्यास्त के बाद तापमान में तेज गिरावट दर्ज की गई, जिससे ठंड का असर एक बार फिर बढ़ गया। ठंडी हवाओं के चलने से लोगों को कंपकंपी का एहसास हुआ और जनजीवन प्रभावित होने लगा। हालात ऐसे रहे कि लोग अलाव का सहारा लेते हुए दिखाई दिए। खासकर बुजुर्गों, बच्चों और राहगीरों को ठंड से बचने के लिए अतिरिक्त कपड़ों का उपयोग करना पड़ा।

रामनगर के बाजार, बस स्टैंड और ग्रामीण इलाकों में जगह-जगह लोग आग तापते नजर आए। स्थानीय लोगों का कहना है कि दिन और रात के तापमान में लगातार आ रहे अंतर से सर्दी, खांसी और बुखार जैसी मौसमी बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है। वहीं, मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी सुबह-शाम ठंड बढ़ने की संभावना बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित