मुरैना , नवंबर 06 -- मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में आज गुरुवार को दिनदहाड़े एक सनसनीखेज वारदात में अज्ञात हमलावरों ने बाइक सवार अधेड़ व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। घटना पोरसा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अंबाह-पोरसा मार्ग स्थित ग्राम सेथरा अहीर के पास हुई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक की पहचान महावीर शुक्ला के रूप में हुई है। वह आज अपने बेटे से अंबाह जेल में मुलाकात कर अपने गांव लौट रहे थे। तभी कार सवार हमलावरों ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मारी और फिर कार से उतरकर उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने से महावीर शुक्ला की मौके पर ही मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावर काफी देर से मृतक का पीछा कर रहे थे। फायरिंग के बाद वे कार सहित फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और इलाके की घेराबंदी कर दी।

सूत्रों के मुताबिक, इस घटना को मृतक के बेटे वीरपाल शुक्ला से जुड़े पुराने दोहरे हत्याकांड से जोड़कर देखा जा रहा है। उल्लेखनीय है कि 26 मई को सिहोनिया थाना क्षेत्र के मिरघान गांव में बंटी भदौरिया और सौरभ भदौरिया की गोली मारकर हत्या की गई थी। इस मामले में वीरपाल शुक्ला और गोविंद खटीक आरोपी बनाए गए थे और वर्तमान में दोनों अंबाह जेल में बंद हैं।

मृतक के परिजनों का आरोप है कि महावीर शुक्ला की हत्या पुरानी रंजिश का परिणाम हो सकती है। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं, ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित