उदयपुर , दिसम्बर 14 -- राजस्थान में उदयपुर में श्री दिगंबर जैन दशा हुमड समाज संस्थान के तत्वावधान में सप्तम अंतरराष्ट्रीय सकल दिगंबर जैन युवक-युवती परिचय सम्मेलन -2025 रविवार को सम्पन्न हुआ।

शहर के सोलिटेयर गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में देश-विदेश से आए 578 युवक-युवतियों के साथ उनके अभिभावक उत्साहपूर्वक शामिल हुए। सम्मेलन में दो हजार से अधिक समाजजन उपस्थित रहे, जिससे आयोजन स्थल पूर्णतः खचाखच भरा रहा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन और भारत वर्षीय 18 हजार दशा हुमड़ दिगंबर जैन समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश खोडनिया थे। विशिष्ट अतिथियों के रूप में बारामती (पुणे) से किशोर कुमार जिनदत्त शाह और मुंबई से सुरेश कुमार हीसावत ने शिरकत की।

समारोह के मुख्य अतिथि श्री खोड़निया ने समाज की एकता पर बल देते हुए कहा कि परिचय सम्मेलन के माध्यम से जो विवाह समाज की "जाजम" पर संपन्न होते हैं, वे सदैव सफल, सुखद और मर्यादित होते हैं।

इस अवसर पर अतिथियों द्वारा इसके पश्चात हेमंत कुमार धनपाल शाह परिवार सहित अतिथियों द्वारा "बंधन-एक पवित्र परिचय" पुस्तक का विमोचन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित