जयपुर , जनवरी 10 -- राजस्थान के दौसा जिले में पुलिस ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर हरियाणा से गुजरात ले जायी जा रही अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार शुक्रवार देर रात एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ( एजीटीएफ) और दौसा सदर पुलिस द्वारा की गयी इस कार्रवाई में जब्त शराब की कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। यह शराब चावल की आड़ में तस्करी कर ले जा रही थी, जो ट्रक में भरे 415 चावल के थेलों के नीचे छिपा रखी थी। पंजाब मार्का की शराब में रॉयल चैलेंज, रॉयल स्टैग और मैकडॉवेल्स के 1071 कार्टन बरामद किये गये।

इस मामले में बाड़मेर निवासी तस्कर दिनेश जाट को गिरफ्तार किया गया है और इस दौरान 60 हजार रुपये नगदी और ट्रक जब्त कर ली गयी हैं। यह शराब का जखीरा हरियाणा के सिरसा से भरकर गुजरात ले जाया जा रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित