वाराणसी , नवंबर 12 -- कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने वाराणसी में दालमंडी सड़क चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण मामले को लेकर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग की है।

श्री राय ने लिखा है कि दालमंडी मार्ग चौड़ीकरण के नाम पर निवासियों और दुकानदारों को विस्थापित करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। इस योजना से हजारों लोग प्रभावित हो रहे हैं। स्थानीय निवासियों और दुकानदारों के विस्थापन का खतरा मंडरा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने मई 2025 में तोड़फोड़ पर रोक लगा दी है, लेकिन प्रशासन एकतरफा कार्रवाई कर रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित