सिलीगुड़ी , अक्टूबर 18 -- दार्जिलिंग में दो अलग-अलग कार दुर्घटनाओं में छह लोगों की मौत हो गई और कई गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने शनिवार को बताया कि दार्जिलिंग की पहाड़ियों में दो वाहन सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गए।
शनिवार सुबह दार्जिलिंग हिल्स से नक्सलबाड़ी के मैदानी इलाकों में लौट रहे दो पर्यटकों की उस समय मौत हो गई जब उनकी कार संकरी पंखाबाड़ी रोड से लगभग 150 फीट गहरी खाई में गिर गई।कार में पांच लोग सवार थे। गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को सिलीगुड़ी के उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया है। उनकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित