कोलकाता , अक्टूबर 09 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता दिलीप घोष ने सुश्री ममता बनर्जी की नेतृत्व वाली पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए दार्जिलिंग में आयी आपदा पर देरी से और अपर्याप्त प्रतिक्रिया देने का आरोप लगाया।

श्री घोष ने यह भी आरोप लगाया कि आपदा प्रभावित लोगों की सहायता के लिये पहुंचे भाजपा नेताओं पर 'बंगलादेशी घुसपैठियों' ने हमला किया, जिन्हें कथित तौर पर सत्तारूढ़ पार्टी का संरक्षण प्राप्त था।

श्री घोष ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इतनी बड़ी आपदा आने के बाद कोई टीएमसी नेता दार्जिलिंग नहीं गया। यह सरकार का दायित्व है कि वह लोगों की सहायता करें और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करें, लेकिन मुख्यमंत्री वहां आपदा के दो-तीन दिन बाद गयीं। हमारे भाजपा के विधायक और सांसद उनसे पहले पहुंचे।उन्होंने दावा किया कि प्रभावित आदिवासी समुदायों से मिलने गये भाजपा के आदिवासी सांसदों पर उन घुसपैठियों ने हमला किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित