ललितपुर , नवम्बर 27 -- उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने गुरुवार को ललितपुर में राजकीय मेडीकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने प्रत्येक कक्ष एवं व्यवस्थाओं के लिये चिकित्सकों को निर्देश दिये कि चिकित्सालय में मरीजों को बेहतर उपचार के साथ-साथ साफ बैड, शौचालय, निःशुल्क जांचे उपलब्ध करायी जाये, यदि किसी प्रकार के लेनदेन की शिकायतें मिली तो सम्बंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने महिला चिकित्सालय के पर्चा पंजीकरण काउंटर, रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया, चर्म रोग ओ.पी.डी., मरीजों की पंजिका का अवलोकन, जन औषधि केन्द्र, जनरल ओ.पी.डी., औषधि भण्डार कक्ष, औषधि वितरण कक्ष का निरीक्षण किया, उन्होंने दवाओं का स्टॉक रजिस्टर, दवाओं को देखा व लगभग सभी दवाएं उपलब्ध पायी गईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित