पटना , नवंबर 14 -- बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और झाझा विधानसभा क्षेत्र के विधायक दामोदर रावत ने कहा है कि इस बार के चुनाव में लड़ाई दाग और बेदाग के बीच रहा जिसमें अपने सम्पूर्ण राजनीतिक जीवन में ईमानदारी के प्रतीक रहे नीतीश कुमार को जनता ने सर आंखों पर बैठाया है।

पूर्व मंत्री ने आज कहा कि ग्राउंड रिपोर्ट कह रही थी कि इस बार चुनाव के नतीजे 2010 की जीत को भी पीछे छोड़ देंगे। उन्होंने कहा कि नतीजे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार की विकासोन्मुख नीतियों पर जनता की मुहर हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का पूरा राजनीतिक जीवन बेदाग रहा हैं और जनता ने उसकी पुष्टि कर दी है।

श्री रावत ने कहा कि श्री कुमार ने प्रदेश में महिला सशक्तिकरण की दिशा में निरंतर प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि जीविका समूह की स्थापना, स्थानीय निकायों और सरकारी नौकरियों में आरक्षण दे कर नीतीश कुमार ने महिलाओं के उत्थान में अविश्वसनीय योगदान दिया। उन्होने कहा कि महिलाएं आज श्री कुमार के पीछे मजबूती से खड़ी हैं।

इस बीच जदयू बिहार चुनाव अभियान समिति के सदस्य इंजी. शम्भू शरण ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की लोकप्रियता जैसी 2005 में थी, आज 20 साल बाद भी जस की तस बनी हुई है। उन्होंने कहा कि श्री कुमार ही बिहार के सर्वमान्य नेता हैं और उन्ही के नेतृत्व में इस बार के चुनाव में भारी जीत मिली है। उन्होंने कहा कि बिहार मतलब नीतीश है और नीतीश मतलब बिहार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित