चंडीगढ़ , अक्टूबर 28 -- पंजाब विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा दाखिले से पहले हलफनामा देने को अनिवार्य किये जाने के आदेश से आक्रोशित विद्यार्थियों ने 30 अक्टूबर से कुलपति कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन प्रदर्शन करने का एलान किया है।

विद्यार्थियों का कहना है कि जब विश्वविद्यालय एक नवंबर से अपनी एलुमिनी मीट आयोजित कर पूर्व छात्रों का स्वागत कर रही होगी, तब मौजूदा छात्र अपने अधिकारों के लिए आवाज उठायेंगे।

स्टूडेंट फेडरेशन सथ के नेता अश्मीत सिंह ने बताया कि विभिन्न छात्र संगठनों, स्वतंत्र छात्रों और छात्र यूनियन के सदस्यों ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता कर इस विरोध की घोषणा की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित