चंडीगढ़ , जनवरी 05 -- पंजाब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मनोरंजन कालिया ने सोमवार को कहा कि राज्य की आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा राज्य के लोगों को 10 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा देने की घोषणा झूठ का पुलिंदा है, जिसके जरिए पंजाबियों को गुमराह किया जा रहा है, क्योंकि पंजाब सरकार बीमा कंपनी को केवल एक लाख रुपये का ही बीमा प्रीमियम अदा कर रही है।

पूर्व मंत्री श्री कालिया ने कहा कि जब सरकार एक लाख रुपये का ही प्रीमियम कंपनी को दे रही है, तो कंपनी 10 लाख रुपये का बीमा कैसे दे सकती है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार का कहना है कि इस योजना के तहत तीन करोड़ की आबादी के लिए 65 लाख परिवारों को कवर करने के लिए यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी को एक लाख रुपये का प्रीमियम पंजाब सरकार द्वारा दिया जाएगा, जबकि शेष राशि का बोझ स्टेट हेल्थ एजेंसी पर डाला गया है, जिसका अर्थ है कि यह भार प्रदेश के खजाने पर पड़ेगा। उन्होंने सवाल उठाया कि जब सरकार के पास बुजुर्गों और विधवाओं की पेंशन देने के लिए पैसे नहीं हैं, तो प्रदेश के खजाने से इतना बड़ा खर्च कैसे किया जाएगा?भाजपा नेता ने कहा कि आज पंजाब चार लाख करोड़ रुपये से अधिक के कर्ज के बोझ तले दबा हुआ है और प्रति व्यक्ति कर्ज एक लाख 23 हजार 274 रुपये तक पहुंच चुका है। जीएसटी में से राज्य का 40.35 प्रतिशत हिस्सा घट चुका है। इसके अलावा पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) पर 10,500 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया है, तो समझ से परे है कि सरकार लोगों के ईलाज का इतना बड़ा खर्चा प्रदेश खजाने से कैसे देगी। मनोरंजन कालिया ने कहा कि 'आप' सरकार की यह योजना स्वास्थ्य सेवा नहीं, बल्कि खोखले वादों और गलत दावों का पुलिंदा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित