श्रीगंगानगर , दिसम्बर 22 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के घमूडवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने मोटरसाइकिल पर जा रहे तीन युवकों को गिरफ्तार करके उनसे 10 किलोग्राम अवैध डोडा-पोस्त बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक डॉ अमृता दुहन ने सोमवार को बताया कि पुलिस दल रविवार को देर रात सांवतसर-रिडमलसर मार्ग पर वाहनों की जांच कर रहा था कि नाकाबंदी के दौरान अजय (25), अनमोल (26) और संदीप (22) को रोककर उनकी तलाशी ली तो उनके पास से 10 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि इनके खिलाफ मादक द्रव्य एवं मनोत्तेजक पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित