होशियारपुर , जनवरी 10 -- पंजाब के होशियारपुर में घनी धुंध के कारण शनिवार तड़के दसूहा मुख्य मार्ग पर अड्डा दोसड़क के पास दसूहा से होशियारपुर जा रही रोडवेज की बस और कार के बीच हुई भीषण टक्कर में चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा इतना भयानक था कि कार आगे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। कार में सवार सभी लोग हिमाचल प्रदेश के गगरेट के निवासी थे, जिनकी पहचान सुखविंदर सिंह (45), सुशील कुमार (46), ब्रिज कुमार (38) , अरुण कुमार (45) के तौर पर हुई है। यह सभी लोग अमृत कुमार निवासी चलेत गांव, दौलतपुर, हिमाचल प्रदेश को विदेश जाने के लिए अमृतसर हवाई अड्डा छोड़ने जा रहे थे। अमृत कुमार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया है, और उसका उपचार जारी है।

पुलिस ने शवों को अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है और मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित