चंडीगढ़ , अक्तूबर 02 -- चंडीगढ़ के सेक्टर-46 में दशहरे के पर्व पर रावण दहन का आयोजन बड़े ही धूमधाम और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर चंडीगढ़ के प्रशासक एवं पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने प्रदेशवासियों तथा देशवासियों को विजयदशमी की शुभकामनायें देते हुए कहा कि यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि जिस प्रकार भगवान राम ने असत्य और अधर्म पर विजय प्राप्त की, उसी प्रकार आज के समय में हमें नशे जैसी बुराइयों से समाज को मुक्त करने का संकल्प लेना चाहिए।

राज्यपाल ने कहा कि पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ सहित पूरे देश में लोग आज के दिन यह प्रण लें कि वे नशे से दूर रहकर एक नशा मुक्त भारत बनाने में योगदान देंगे।

इस मौके पर सेक्टर-46 का मैदान दर्शकों से खचाखच भरा रहा। लोग बड़े उत्साह और उल्लास के साथ रावण दहन देखने पहुंचे। जैसे ही पुतले को अग्नि दी गयी, आसमान आतिशबाज़ी से जगमगा उठा और चारों ओर विजयदशमी के जयकारे गूंज उठे। कार्यक्रम में बच्चों और महिलाओं की उपस्थिति भी विशेष रही।

कार्यक्रम का समापन आपसी सद्भाव, भाईचारे और नशामुक्त समाज की अपील के साथ हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित