अंबिकापुर , अक्टूबर 03 -- छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर में दुर्गा पूजा के मौके पर कोतवाली थाना क्षेत्र के विभिन्न पंडालों में शुक्रवार को चार महिला श्रद्धालुओं के गले से सोने की चेन एवं मंगलसूत्र की झपटमारी की गई है।

चोरी व झपटमारी की सभी घटनाओं में एक जैसा तरीका अपनाया गया है, जिसमें पीड़िताओं को वारदात का अहसास काफी देर बाद हुआ।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह सभी घटनाएं कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विभिन्न दुर्गा पंडालों में घटित हुई हैं। इनमें से एक घटना बस स्टैंड स्थित पंडाल की है, जो थाना मुख्यालय से अधिक दूर नहीं है। पीड़िताओं में शहर के गंगापुर इलाके की एक निवासी भी शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित