रायपुर , अक्टूबर 01 -- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का विख्यात डब्ल्यूआरएस कॉलोनी दशहरा उत्सव इस बार और भी भव्य होने जा रहा है। आयोजन स्थल पर 101 फीट ऊंचे रावण के पुतले के साथ 85-85 फीट ऊंचे कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले तैयार किए गए हैं, जो दर्शकों के लिए मुख्य आकर्षण रहेंगे।

इस वर्ष की विशेषता होगी बंगलादेश से मंगाई गई आतिशबाजी, जो रावण दहन के साथ ही आसमान को रंग-बिरंगी रोशनी से सजा देगी। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला पूरे वातावरण को उत्सवमय बना देगी।

आयोजन समिति ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, राज्यपाल रमेन डेका और मंत्रिमंडल के कई सदस्य भी मौजूद रहेंगे। हजारों की संख्या में लोगों के जुटने की संभावना है।

डब्ल्यूआरएस कॉलोनी का दशहरा न सिर्फ परंपरा का निर्वहन है बल्कि भव्यता और सामाजिक उत्साह का प्रतीक बन चुका है, जिसकी गूंज पूरे प्रदेश में सुनाई देती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित