मुरैना , दिसंबर 07 -- मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में आज दवाओं से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर केनाल नहर में जा गिरा, जिसमें ट्रक चालक और क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल मुरैना में भर्ती कराया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार ट्रक गाजियाबाद से दवाएं लेकर कोच्चि जा रहा था। चालक देवपुरी, जो ग्राम वीरमपुर का निवासी है, जिले के देवगढ़ थाना क्षेत्र के नहर मार्ग से गुजर रहा था। इसी दौरान शाला गांव के पास ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर केनाल नहर में जा गिरा।

हादसे में चालक देवपुरी और क्लीनर रणवीर धाकड़ गंभीर रूप से घायल हुए। ग्रामीणों ने दोनों को नहर से निकाला और पुलिस व स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार जारी है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है, वहीं ट्रक में भरी दवाइयों के संबंध में स्वास्थ्य विभाग की टीम जानकारी एकत्रित कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित