भागलपुर, अक्टूबर 27 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बिहार इकाई ने सोमवार को भागलपुर जिले के कहलगांव विधानसभा क्षेत्र से विधायक पवन यादव को दल विरोधी कार्य करने के आरोप में छह साल के लिये पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
भाजपा के प्रदेश मुख्यालय प्रभारी अरविन्द शर्मा ने सोमवार को यहां बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव में कहलगांव क्षेत्र से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग)के अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध पार्टी के वर्तमान विधायक पवन यादव द्वारा चुनाव लड़े जाने की जानकारी मिली है। श्री यादव का यह कार्य दल विरोधी है, जिस कारण पार्टी की छवि धूमिल हुई है तथा पार्टी अनुशासन के विरुद्ध उन्होंने यह कार्य किया है।उन्होंने बताया कि विधायक पवन यादव के दल विरोधी इस गतिविधि के लिए पार्टी शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर उन्हें पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है।
इस बीच उत्तर प्रदेश के भाजपा विधायक सह कहलगांव विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी रमेश कुमार जायसवाल ने बताया कि विधानसभा चुनाव से संबंधित राजग के घटक दलों की बैठकों में अनुपस्थित रहने और पार्टी के अनुशासन को तोड़ने के आरोप में कहलगांव विधानसभा संयोजक सहित तीन मंडल अध्यक्ष तथा नगर भाजपा अध्यक्ष के विरुद्ध पार्टी से निष्कासन की कार्रवाई की गई है।उन्होंने बताया कि पार्टी में अनुशासन हीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। राजग के सभी घटक दलों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की टीमों के साथ उनके द्वारा क्षेत्र भ्रमण किया जा रहा है। छठ के बाद चुनाव प्रचार में और तेजी आएगी और राजग के स्टार प्रचारकों का दौरा आरंभ होगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित