चंडीगढ़ , नवंबर 18 -- पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष जसवीर सिंह गढ़ी ने एक दलित युवक के मृत शरीर को शवगृह में रखने से इनकार किए जाने के मामले का मंगलवार को स्वतः संज्ञान लेते हुए रूपनगर उपायुक्त को एक रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं।

श्री गढ़ी ने स्पष्ट किया कि अनुसूचित जातियों से जुड़े किसी भी प्रकार के भेदभाव, लापरवाही या अमानवीय व्यवहार को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आयोग का मुख्य उद्देश्य ऐसी घटनाओं की गंभीर जांच, त्वरित कार्रवाई और पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाना है। श्री गढ़ी ने बताया कि इस मामले में एसडीएम और सिविल सर्जन रूपनगर को 19 नवंबर को व्यक्तिगत रूप से आयोग के समक्ष उपस्थित होकर कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत करना अनिवार्य किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित