मुरैना , अक्टूबर 24 -- मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में रामपुर थाना पुलिस ने दलित महिला सरपंच नीतू शाक्य और उनके परिजनों के साथ मारपीट के मामले में निलंबित रोजगार सहायक अतरसिंह धाकड़ सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार धरसोला ग्राम पंचायत की महिला सरपंच नीतू शाक्य ने पंचायत के कार्यों में अनियमितताओं के संबंध में रोजगार सहायक अतरसिंह धाकड़ की वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की थी। शिकायत की जांच में तथ्य सही पाए जाने पर मुरैना जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमलेश भार्गव ने अतरसिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था।

कल जब महिला सरपंच नीतू शाक्य अपने पति बिजेंद्र शाक्य के साथ रोजगार सहायक के घर ग्राम पंचायत का रिकॉर्ड मांगने गई, तो निलंबित सहायक ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर सरपंच और उनके पति सहित मौके पर मौजूद सास-ससुर पर भी हमला कर दिया। महिला सरपंच द्वारा मारपीट का वीडियो बनाने के प्रयास में आरोपी उनके मोबाइल को भी छीन लिया। महिला सरपंच की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत और मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित