धर्मशाला , जनवरी 06 -- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने धर्मशाला सरकारी महाविद्यालय की दलित छात्रा की मौत की निष्पक्ष, उच्च-स्तरीय और समय पर जांच की मांग को लेकर कांगड़ा में उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना दिया है।

एबीवीपी की राज्य सचिव नैन्सी अटल ने सोमवार को किये प्रदर्शन में प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि घटना को एक हफ्ते से ज़्यादा समय होने के बावजूद कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि इस देरी से पुलिस और जिला प्रशासन के काम करने के तरीके पर गंभीर सवाल उठते हैं। यह राज्य में कानून-व्यवस्था की खराब स्थिति को दिखाता है।

एबीवीपी के विभाग संयोजक जितेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि राज्य में कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के बाद से कानून-व्यवस्था खराब हो गयी है। उन्होंने दावा किया कि अपराध बढ़ रहे हैं, जबकि दोषियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई के बजाय प्रशासनिक उदासीनता साफ दिख रही है। श्री सिंह ने कहा कि विद्यार्थी खासकर लड़कियों की सुरक्षा जैसे संवेदनशील मामलों पर सरकार और पुलिस की भूमिका निराशाजनक रही है।

उन्होंने आरोप लगाया कि मामले से ध्यान हटाने के लिए सोशल मीडिया पर गुमराह करने वाली जानकारी और अफवाहें फैलाई जा रही हैं। श्री सिंह ने मांग की कि ऐसी कोशिशों को तुरंत रोका जाए। उन्होंने कहा कि अफवाहें न सिर्फ जांच में रुकावट डालती हैं बल्कि पीड़ित परिवार को मानसिक परेशानी भी देती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित