रायपुर, 14अक्टूबर (वार्ता) छत्तीसगढ़ के पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने दलित आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार की आत्महत्या के मामले को लेकर केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार की आलोचना की है। सिंहदेव ने कहा कि इस घटना ने पूरे देश की अंतरात्मा को झकझोर दिया है।
सिंहदेव ने एक बयान में कहा, सात दिन बीत चुके हैं। लेकिन, अब तक न तो पोस्टमॉर्टम हुआ है, न ही दोषियों की गिरफ्तारी हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा सरकार चुप हैं, जबकि एक दलित परिवार न्याय और सम्मान के लिए तड़प रहा है।
उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी के चंडीगढ़ पहुंचने से पहले ही सरकार में हड़कंप मच गया और "डीजीपी को रातों-रात छुट्टी पर भेजा गया और प्रधानमंत्री का दौरा टाल दिया गया है।
सिंहदेव ने राहुल गांधी की भूमिका की सराहना करते हुए कहा, राहुल गांधी ने सिर्फ संवेदना ही नहीं जताई, बल्कि सत्ता से सीधे सवाल किए हैं। उन्होंने मांग की कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री अपने वादे निभाएं, दलित समाज को कुचलने का मैसेज अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित