रायगढ़, अक्टूबर 02 -- रायगढ़ जिले के तमनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत डामर प्लांट के पास दलहन की फसल के बीच गुरुवार को एक अधेड़ का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। मृतक की पहचान सुकमन निषाद (50 वर्ष), निवासी कुंजेमुरा के रूप में हुई।
परिजनों के मुताबिक सुकमन बुधवार सुबह घर से मवेशी चराने निकला था लेकिन देर शाम तक लौटकर नहीं आया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव को आज सुबह खेत से बरामद किया। घटनास्थल की परिस्थितियों को देखते हुए हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है।
सूचना मिलते ही एफएसएल और डॉग स्क्वॉड की टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित