नयी दिल्ली , अक्टूबर 09 -- केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि देश को दालों की पैदावार के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए बने 'दलहन मिशन' के अंतर्गत इसके रकबे को बढ़ाया जायेगा।
श्री चौहान ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और प्रेरणा से दालों में आत्मनिर्भरता प्राप्त करने के लिए कृषि और किसान कल्याण विभाग ने 'दलहन मिशन' बनाया है। दलहन मिशन में लक्ष्य है कि 2030-31 तक दलहन बुवाई का क्षेत्रफल बढ़ाएंगे। अभी यह 275 लाख हेक्टेयर है इसे बढ़ाकर 310 लाख हेक्टेयर किया जाएगा।
श्री चौहान ने कहा कि कृषि में उत्पादकता पूरे देश में एक जैसी नहीं है, कहीं कम है तो कहीं ज्यादा है। इसे देखते हुए सरकार ने यह तय किया है कि कम उत्पादकता वाले जिलें छांटें जाएं और उनमें उत्पादकता बढ़ाने के लिए कुछ विशेष प्रयत्न किए जाएं।अगर कम उत्पादकता वाले जिलों को राष्ट्रीय औसत तक भी ले आएं, तो देश में कुल कृषि पैदावार बढ़ जायेगी। इससे जरूरतें पूरी होंगी और उन जिलों के किसानों की आय भी बढ़ेगी। इसके लिए ऐसे 100 जिले चयनित किए गए हैं, जिन पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना के अंतर्गत इन जिलों में उत्पादकता बढ़ाने के लिए प्रयत्न किए जाएंगे।
केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि 'दलहन मिशन' और 'प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना' दोनों अत्यंत महत्वपूर्ण योजनाएँ हैं। आगामी 11 अक्टूबर को लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी दोनों योजनाओं का शुभारंभ करेंगे।
उन्होंने कहा कि 2014 से अब तक देश का कुल खाद्यान्न उत्पादन लगभग 40 प्रतितश बढ़ा है। गेहूं, चावल, मक्का, सोयाबीन और मूंगफली पैदावार में रिकॉर्ड स्थापित किए हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित