पटना , दिसंबर 22 -- कृषि विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार ने कहा है कि उन्नत किस्म के बीज और गहन खेती अपनाकर किसान दलहन और तिलहन का उत्पादन बढ़ा सकते हैं। बिहार में खेती को जीवन निर्वाह से आगे बढ़ाकर किसानों की समृद्धि का माध्यम बनाने के लिये कृषि विभाग लगातार प्रयास कर रहा है।

कृषि भवन, मीठापुर में सोमवार को आयोजित दलहन, तिलहन और मक्का फसल के क्षेत्र विस्तार पर परिचर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि बीते 20 वर्षों में बिहार ने धान और गेहूं उत्पादन में बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। अब राज्य की प्राथमिकता दलहन और तिलहन उत्पादन बढ़ाने की है। उन्होंने बताया कि कोसी क्षेत्र में मक्का अब नकदी फसल के रूप में उभर चुका है और इसके उत्पादन व इससे जुड़े उद्योगों में रोजगार की व्यापक संभावनाएं हैं।

प्रधान सचिव श्री कुमार ने कहा कि कृषि सिंचाई योजना के तहत किसानों को सस्ती बिजली उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे वे खाली पड़े खेतों में दलहन, तिलहन और मक्का की खेती कर सकते हैं। उन्होंने किसानों से कृषि आधारित व्यवसाय की ओर भी आगे बढ़ने का आह्वान किया।

इस मौके पर कृषि निदेशक सौरभ सुमन यादव ने कहा कि इस परिचर्चा से दलहन, तिलहन और मक्का के उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा और फसल विविधता के माध्यम से खाद्य सुरक्षा मजबूत होगी। विशेष निदेशक वीरेंद्र प्रसाद यादव ने कृषि वैज्ञानिकों से उन्नत बीज और उत्पादन बढ़ाने के लिये ठोस कदम उठाने की अपील की।

परिचर्चा के तकनीकी सत्र में कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को कम लागत में अधिक उत्पादन की तकनीकों की जानकारी दी। बड़ी संख्या में किसानों ने कार्यक्रम में भाग लेकर आधुनिक कृषि तकनीकों की जानकारी हासिल की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित