दरभंगा, सितम्बर 27 -- बिहार के दरभंगा जिले में एक सरकारी स्कूल शिक्षिका का शव संदिग्ध हालत में उसके आवास के पिछवाड़े खेत में मिला है।

इस मामले में 25 वर्षीय सरकारी स्कूल शिक्षिका पुष्पा कुमारी का शव बिरौल थाना क्षेत्र के सुपौल बाजार के डुमरी रोड स्थित उनके आवासीय मकान के पीछे खेत में संदिग्ध हालात में मिला है। मृतका अपने ससुराल डुमरी में रहकर गौड़ा बौराम प्रखंड के गनौनी परसरमा विद्यालय में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थी। मृतका के पति प्रमोद प्रसाद भी जाले थाना के जोगियारा गाँव स्थित सरकारी मध्य विद्यालय में शिक्षक रूप में पदस्थापित है।

मृत शिक्षिका के पिता कुशेश्वरस्थान स्थान थाना क्षेत्र के भीनदुआ गांव निवासी प्रमोद कुमार साहू की सूचना पर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (डीएमसीएच) भेज दिया है। मृतका के पिता श्री साहू ने बताया कि सुबह 5 बजे उनके समधी कुमर साहू ने मोबाइल पर सूचना दी कि आपकी बेटी रात में कही चली गई है। इस जानकारी के बाद श्री साहू सुबह 7 बजे बेटी के ससुराल सुपौल, डुमरी पहुँचे जहाँ उसका शव घर के पीछे पानी से भरे खेत में पड़ा हुआ मिला।इस मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया और आक्रोशित लोगों ने विरोध में सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया।

श्री शाहू ने बताया कि 25 वर्षीय सरकारी स्कूल की शिक्षिका श्री मती पुष्पा की शादी इसी वर्ष मार्च में हुई थी और उनका पति भी शिक्षक है।

इस मामले में मृतिका के पिता श्री साहू ने अपने दामाद, ससुर और उसके बहनोई पर मिलीभगत के साथ दहेज के लिए बेटी की हत्या का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि यह दहेज प्रताड़ना के बाद साजिस के तहत की गयी हत्या हैं। मृतका के भाई मनिकेश कुमार ने भी पुष्पा के ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करना का आरोप लगाया है।

बिरौल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित