दरभंगा , अक्टूबर 07 -- बिहार के दरभंगा जिले में खेल विभाग, शिक्षा विभाग और दरभंगा जिला प्रशासन की ओर से आयोजित होने वाली जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता की तिथि में संशोधन किया गया है।
पहले यह प्रतियोगिता 8 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली थी, लेकिन विपरीत मौसम और भारी बारिश के चलते मैदान में जलभराव हो जाने के कारण अब इसका आयोजन 10 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक किया जायेगा।
संशोधित आयोजन के तहत 10 अक्टूबर को एथलेटिक्स (बालक), कबड्डी (बालक), शतरंज (बालक) और बैडमिंटन (बालक एवं बालिका) प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। वहीँ 11 अक्टूबर को हैंडबॉल (बालक एवं बालिका), ताइक्वांडो (बालक एवं बालिका), रग्बी (बालक एवं बालिका) और कबड्डी (बालिका) प्रतियोगिता का आयोजन होगा।
वहीँ 12 अक्टूबर को कराटे, बॉक्सिंग, बास्केटबॉल, वूशु, वॉलीबॉल और फुटबॉल (बालक एवं बालिका) प्रतियोगिता का आयोजन होगा और 13 अक्टूबर को कुश्ती, भारोत्तोलन, योगा, खो-खो (बालक एवं बालिका) और एथलेटिक्स (बालिका) प्रतियोगिता का आयोजन निर्धारित किया गया है।
इसके अतिरिक्त क्रिकेट बालक वर्ग के चयन ट्रायल्स भी नेहरू स्टेडियम, लहेरियासराय में कराये जायेंगे। इसके तहत 14 अक्टूबर को अंडर-14, 15 अक्टूबर को अंडर-17 और 16 अक्टूबर को अंडर-19 के ट्रायल कराये जायेंगे।
प्रतियोगिता के दौरान बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप कार्यक्रम) भी चलाया जायेगा। इसका उद्देश्य अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान केंद्रों तक लाना और वोटिंग के महत्व को रेखांकित करना है।
हर प्रतियोगिता स्थल पर स्वीप गतिविधियों के माध्यम से युवाओं और नागरिकों को जागरूक करने का प्रयास किया जायेगा, जिससे वे लोकतंत्र में सक्रिय भागीदारी निभा सकें।
दरभंगा जिला प्रशासन ने आमजन और प्रतिभागी विद्यार्थियों से इन कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी की अपील की है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित