दरभंगा , जनवरी 06 -- बिहार में दरभंगा जिले के सिमरी थाना क्षेत्र से पुलिस ने 5494.32 लीटर विदेशी शराब के साथ दो अंतरराज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
वरीय पुलिस अधीक्षक जगुन्नाथ रेड्डी जलारेड्डी ने मंगलवार को बताया कि अवैध शराब निर्माण, भंडारण, सेवन और परिवहन पर पूर्णतः अंकुश लगाने के लिये दरभंगा पुलिस तत्पर है। इसी क्रम में आज अहले सुबह सूचना के आधार पर सिमरी चौक पर वाहनों की जांच शुरू की गयी। इस दौरान एक ट्रक को रोक कर तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान ट्रक पर लदी 5494.32 लीटर विदेशी शराब को जप्त किया गया।
श्री रेड्डी ने बताया कि इस सिलसिले में दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्करों की पहचान हरियाणा के झज्जर जिले के बेरी थाना क्षेत्र के चिमनी गंव निवासी संजीत कुमार एवं राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के विजयपुर थाना क्षेत्र के पलेड गांव निवासी पूरण पाल के रूप में की गयी है। ट्रक के इंजन एवं चेचिस नंबर और नंबर प्लेट पर अंकित निबंधन संख्या के आधार पर ट्रक मालिक एवं अन्य तस्करों की गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिए गए हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित